Jail constable Assault case-सीसीटीवी फुटेज के अधार पर टाउन थाना की पुलिस ने दोनों को पकड़ा
खबरे आपकी आरा सदर अस्पताल में बंदी की मौत के बाद जेल के सिपाही से मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी अभिषेक पासवान और विक्की गिरी शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को गांगी के पास से पकड़ा है। इनमें विक्की गिरी पूर्व में पुलिस के साथ मुठभेड़ में जेल जा चुका है। नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है।
Jail constable Assault case-आरा जेल के बंदी की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हुआ था हंगामा
तीस सितंबर को हत्या मामले के बंदी की इलाज के दौरान हुई थी मौत
बताते चले दें कि हत्या के मामले में जेल में बंद गौसगंज के रहने वाले रामप्रवेश पासवान की बीते तीस सितंबर को मौत हो गयी थी। तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया था। इधर, मौत के बाद बंदी के परिजनों द्वारा कारा प्रशासन पर इलाज में लापरवाही और सूचना नहीं देने का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया था। उस दौरान जेल के एक सिपाही के साथ जमकर मारपीट भी की गयी थी। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्ता
मारपीट को लेकर कारा प्रशासन की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें दो नामजद और पांच-छह अज्ञात को आरोपित किया गया है। उस मामले में पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में एक पुलिस मुठभेड़ मामले में जा चुका है जेल
पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर 2020 को नगर के गौसगंज इलाके में पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इसमें विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी गोली लगने से जख्मी हो गया था । उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मुठभेड़ के दौरान डीआईयू के दो जवान भी घायल हो गये थे ।
पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा
पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली