Tuesday, June 6, 2023
No menu items!
HomeNewsभोजपुर के गोठहुला गांव में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आये...

भोजपुर के गोठहुला गांव में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आये दो भाई

दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया

आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में रविवार की शाम करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से सगे भाई झुलस गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। झुलसने वालों में सूचित बिंद के पुत्र सुगम बिंद व सोना बिंद है।

शाहपुर के पावर हाउस रोड में किराना दुकानदार के पुत्र को बाइक सवार अपराधियो ने मारी गोली

कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर सोन नदी से मिला शव,घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस

भाई को बचाने में दूसरा भाई भी आया चपेट में,दोनो झुलसे

बताया जाता है कि गोठहुला गांव में उनके घर में लगे मड़ई का बांस गिर गया था। इसे दोनों भाई बांध रहे थे। वहां पहले से बिजली के पोल से तार टूटकर गिरा हुआ था। बांस बांधने के दौरान उनका हाथ करंट प्रवाहित तार से स्पर्श कर गया। इससे पहले एक भाई चपेट में आया। बचाने के दौरान दूसरा भाई भी चपेट में आ गया। इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आक्रोश:-लोगों ने कहा दिब्या भारती व जोया खान की मौत पर पर्दा डालने वाली मुंबई पुलिस को अब बिहारी जान पर पर्दा डालना भारी पड़ने लगा है

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular