inspectors suspended – अपराधियों की गिरफ्तारी और केस के अनुसंधान में लापरवाही में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड
एसपी ने की कार्रवाई, पवना और सिन्हा ओपी इंचार्ज पर गिरी गाज
inspectors suspended आरा। अपराधियों की गिरफ्तारी और केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने के मामले में जिले के दो थानेदारों पर गाज गिरी है। इनमें पवना और सिन्हा थाना इंचार्ज शामिल हैं। एसपी ने रविवार को दोनों थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें पवना थानाध्यक्ष कांति रमण और सिन्हा ओपी इंचार्ज विपुल कुमार हैं। एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है।
सिन्हा ओपी इंचार्ज पर दो माह में एक भी गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप
एसपी ने बताया कि सिन्हा ओपी द्वारा दो माह में एक गिरफ्तारी नहीं की गयी है। साथ ही केस के अनुसंधान में भी लापरवाही बरती जा रही थी। वहीं पवना थानाध्यक्ष द्वारा हत्या के दो केसों के अनुसंधान में लापरवाही और गड़बड़ी की गयी थी। केस की समीक्षा के दौरान मामले सामने आये हैं। उसके बाद दोनों थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि गिरफ्तारी और केस के अनुसंधान में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
woman cricket – महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ 20-20 महिला क्रिकेट मैच
Sikraul – तमंचे पर डिस्को-एसपी बोले: वीडियो की हो रही जांच,हथियार चमकाने वालों पर होगी कार्रवाई