घर-मरम्मती के विवाद में (Ara Woman) किरायेदार व मकान मालकिन के बीच मारपीट, दो जख्मी
बिहार: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले में घर मरम्मत करवाने के विवाद को लेकर किरायेदार एवं मकान मालिक (Ara Woman) के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत दो जख्मी हो गई। दोनों जखमियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
woman fight
दोनों जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
आरा टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले में मंगलवार की शाम घटी घटना
जानकारी के अनुसार जख्मियों में (Ara Woman) रौजा मुहल्ला शमीमा खातून एवं जैनब परवीन है। जख्मी समीना खातून ने बताया कि वह परवेज आलम के घर में किराये पर रहती हैं। उसी घर की मरम्मत कराने को जब उन्होंने परवेज आलम से कहा तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बढ़ गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें (Ara Woman) एक पक्ष से जैनब परवीन एवं दूसरे पक्ष से शमीमा खातून जख्मी हो गई।
Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत
आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा