Udaybhapur murder case: कृष्णगढ़ थाना पुलिस के द्वारा धोबहां थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में शनिवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।
- हाइलाइट्स: Udaybhapur murder case
- प्राइवेट शिक्षक हत्याकांड में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की
- कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
आरा: कृष्णगढ़ थाना पुलिस ने धोबहां थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में शनिवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। पुलिस ने हत्या में फरार धोबहा के अम्मा गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र राजन सिंह के घर कुर्की की। इस दौरान पुलिस ने उसके घर के खिड़की, दरवाजे, टेबल, कुर्सी व अन्य सामानों को जप्त किया। कुर्की जब्ती की कार्रवाई करीब 5 से 6 घंटे तक चली। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
बता दें की 22 दिसंबर की रात कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में केस सुलह करने से इंकार करने पर हथियारबंद बदमाशों ने एक प्राइवेट शिक्षक के घर में घुस गोलियों से भून डाला था। उसे काफी करीब से सोलह गोली मारी गई थी। मृतक के शरीर पर दोनों जांघ, कमर, छाती, गर्दन, पीठ, बाएं गाल, नाक, कान एवं गर्दन के पास जख्म पाया गया था।
मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व.रामानुज सिंह का 32 वर्षीय पुत्र विजय शंकर सिंह था। वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक था तथा घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था। इसके अलावे वह खेती करता था। इस मामले में मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह के बयान पर दस लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में धोबहा थाना के भदेंया निवासी चंदन सिंह, कराडी निवासी डिंपल महतो, आमा गांव निवासी राजन सिंह के अलावे बलवंत सिंह, शंकर सिंह, गणेश सिंह, बडहरा के लेखी टोला निवासी दीपक यादव, चंदन सिंह, शंकर सिंह, सागर सिंह और मुन्ना सिंह को आरोपित बनाया गया था।