Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसंवरी नदी में डूबने से ऑटो चालक की मौत, घर में मचा...

संवरी नदी में डूबने से ऑटो चालक की मौत, घर में मचा कोहराम

Vinod Sah Laxmanpur पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव स्थित के समीप शनिवार को डूबा, रविवार को मिला शव

खबरे आपकी आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव स्थित संवरी नदी में डूबने से शनिवार की शाम एक ऑटो चालक की मौत हो गई। उसका शव रविवार की सुबह बरामद हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मणपुर गांव निवासी स्व.गुलाब साह का 38 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार साह है। वह पेशे से ऑटो चालक था।

पढ़े- ब्यूटी पार्लर श्रृंगार के आड़ में शराब का धंधा, ब्यूटिशियन चंदा देवी गिरफ्तार पति फरार

इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह शनिवार की शाम मवेशी के लिए चारा लाने नदी पार करके दूसरी तरफ खेत में गया था। जब वह चारा लेकर वापस लौट रहा था। उसी दरमियान संवरी नदी में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नाव की मदद से शव की काफी खोजबीन की। लेकिन शव नहीं मिल पाया। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

पढ़े- सिवान की चर्चित नृत्यांगना सृष्टि प्रिया व पुषपांजलि राज ने कथक युगलबंदी से समां बांधा

Vinod Sah Laxmanpur

Vinod Sah Laxmanpur-एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद आज सुबह निकाला युवक का शव

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मांग अफसरो से की। तब एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद शव को रविवार की सुबह पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Vinod Sah Laxmanpur-वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी व जीप सदस्य धनंजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया। साथ ही उन्होंने आरा सदर के सीओ से तत्काल आपदा कोष से मुआवजा राशि देने की मांग की।

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular