Jashn-e-Miladul Nabi- तीनों कमेटियो के अध्यक्ष, 20 सदस्यपर नामजद एवं 10 अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
खबरे आपकी आरा। जश्न ए मिलादुन नवी के मौके पर मंगलवार को निकाले गये जुलूस के दौरान डीजे बजाने और भीड़ जुटाने में फिर शहर की तीन कमिटियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। इनमें भलुहीपुर, धरहरा और बिंद टोली की कमिटियां शामिल हैं।
पढ़ें:- प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल: राज खुलते ही प्रेमी फरार
Jashn-e-Miladul Nabi के 3 साल तक जुलूस निकालने पर प्रतिबंध, लाइसेंस हुआ रद्द
नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत के अनुसार जश्न ए मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया था। तीनों कमेटियो द्वारा जुलूस के दौरान वाहन पर डीजे साउंड लगाया गया था। इसके अलावे निर्धारित संख्या से काफी अधिक लोग जुलूस में शामिल थे। इसको लेकर तीनों कमेटियो के अध्यक्ष, 20 सदस्य को नामजद तथा 10 अज्ञात पर सदस्यों के खिलाफ केस किया जा रहा है। साथ ही 3 साल के लिए कमेटी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में महामारी एक्ट एवं लाउडस्पीकर एक्ट की धारा लगाई गई है
बता दें कि इससे पहले भी दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर के दो पूजा कमेटियों पर केस किया जा चुका है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा पूजा से पहले ही डीजे नहीं बजाने और जुलूस में बीस लोगों से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गयी थी।
पढ़ें:- नियम का उल्लंघन: दो अध्यक्ष सहित 20 सदस्य पर नामजद प्राथमिकी, 10 अज्ञात भी आरोपित
पढ़ें:- जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा