Ara Red Cross – रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
खबरे आपकी आरा। स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन (Ara Red Cross) में मंगलवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर इकाई, आरा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके रुंगटा तथा चेयरमैन डॉ. अर्चना कुमारी ने किया। स्वागत रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव विभा कुमारी तथा संचालन संस्था के आजीवन सदस्य विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. विवेकानंद यादव तथा कार्यकारिणी सदस्य सरफराज अहमद उपस्थित रहें।
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर के तत्वाधान में हुआ आयोजन
Ara Red Cross संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके रूंगटा ने कहा कि यूथ हॉस्टल संस्था के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन एक पुनीत कार्य के रूप में किया जा रहा है। हमें और युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि रक्तदान के अभाव में किसी भी इंसान की जान नही जाए। रक्तदान हर दान में महत्वपूर्ण महादान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। रक्तदान के बहुत फायदे हैं। रक्तचाप सामान्य और कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है। हृदयाघात से बचा जा सकता है। नए ब्लड सेल्स बनते हैं। मोटापा से बचाव तथा लीवर स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रोल का लेवल कम रहता है।
रक्तदान कर दूसरों का अमूल्य जीवन बचाएं-डाॅ. अर्चना सिंह
चेयरमैन डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। हम स्वयं इसकी रक्षा और दूसरों के जीवन बचा कर कर सकते हैं। रक्तदान करने से बहुत से फायदे हैं। रक्तदान के बहुत फायदे हैं। रक्तचाप सामान्य और कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है। हृदयाघात की संभावना कम रहती है। नए ब्लड सेल्स बनते हैं। मोटापा से बचाव तथा लीवर स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम रहता है। वैसे सभी लोग जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष हो तथा वजन 45 किलोग्राम से ऊपर हो रक्तदान कर सकते हैं।
युवा दिवस के मौके पर 26 यूनिट हुआ रक्तदान
आजीवन सदस्य अनिल राज ने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ हमें अंगदान, देहदान, नेत्रदान, शिक्षादान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। रक्तदान करने वालों में मेघा कुमारी, सिमरन मित्तल, कृष्ण मेनन सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ. बिशन सिंह, आनंद कुमार, रोहित कुमार, सतीश कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार, नीतीश कुमार, गोविंदा सिंह, रितेश रोशन, संदीप कुमार सिंह, सतीश कुमार, धनंजय कुमार, नित्या राय, श्याम कुमार सिंह, प्रभात कुमार डिंपल, शैलेश कुमार पांडेय, रवि कुमार सिंह, विकास नारायण सिंह, पुष्कर अग्रवाल, रवीश कुमार, प्रभात कुमार सिंह, रेणू मधुकर सहित कुल 26 यूनिट रक्तदान किया गया।
आरा में अपराधियों और पुलिस के बीच फायरिंग, गोली से महिला जख्मी
उक्त अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रीता कुमारी सिंह, दीपक प्रकाश जैन, अनिल राज, सुनील नैयर, गुरुचरण सिंह, राजीव नयन अग्रवाल, शमशाद प्रेम, प्रवीण सिंह, स्वाति कुमारी के साथ रेड क्रॉस ब्लड बैंक के टेक्नीशियन धर्मेंद्र पांडेय, प्रभात कुमार मिश्रा तथा कार्मिक में प्रवीण कुमार, वीर बहादुर सिंह, मनीषा कुमारी, इंदु देवी, भोला प्रसाद, रंजीत राम, कृष्णा ठाकुर, ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव विष्णु शंकर ने किया।