Medicon Hospital Ara: विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर गुरुवार को मेडिकॅन हॉस्पिटल महावीर टोला आरा के सौजन्य से रेडक्रॉस भोजपुर ईकाई को वाटर कुलर प्रदान किया गया।
- हाइलाइट्स: Medicon Hospital Ara
- स्वयंसेवक अनूप कुमार सिंह को सम्मानित किया गया
आरा: विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर गुरुवार को मेडिकॅन हॉस्पिटल महावीर टोला आरा के सौजन्य से रेडक्रॉस भोजपुर ईकाई को वाटर कुलर प्रदान किया गया। रेडक्रॉस परिसर में बढ़ते गर्मी को देखते हुए स्वच्छ पेयजल के लिए “वाटर कुलर” अनुदानित किया गया। जिसका उद्घाटन गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस भोजपुर ईकाई के अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद यादव, सचिव विभा कुमारी एवं मेडिकाॅन हॉस्पिटल के डायरेक्टर बादल विराट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर मानवता की सेवा निःस्वार्थ भाव से करने वाले स्वयंसेवक अनूप कुमार सिंह को मोमेंटो एवं अन्य स्वयंसेवकों को सम्मान -पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अशोक शर्मा, स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने की। संचालन डॉ. विभा कुमारी सचिव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षक सरदार गुरु चरण सिंह, उप संरक्षक संजीव कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य रामकुमार सिंह, ए. पांडेय, अजीत मेहता, आदित्य विजय जैन, संजीव गुप्ता, कृष्ण माधव अग्रवाल, कमल सिंह, डी.राजन, वी.राय, तारकेश्वर प्रसाद एवं अन्य आजीवन सदस्यों एवं संभावना आवासीय विद्यालय के संगीत शिक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं सहयोगियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।