Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरनशीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

नशीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

Bharauli village of Shahpur: शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में रविवार की सुबह की घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में रविवार की सुबह नशीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला भरौली गांव निवासी हीरालाल मिश्रा उर्फ जाटूल मिश्रा की 34 वर्षीया पत्नी शर्मिला देवी थी। सूचना मिलने पुलिस पहुंची  घटनास्थल और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

BK

Bharauli village of Shahpur: घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस

Bharauli village of Shahpur
Shahpur police station

महिला के पति हीरालाल मिश्रा ने बताया कि उसे काफी दिनों से मिर्गी की बीमारी थी। उसका इलाज भी किया जा रहा था।रविवार की सुबह वह काम करने गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी ने सल्फास की गोली खा ली। इससे मौत हो गई। वह काम से घर लौटे, तो पत्नी को मृत अवस्था में पड़ा देखा। उसके बाद उन्होंने थाने को सूचना दी। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पुलिस के अनुसार महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि  महिला को पुत्र हितेश कुमार मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा और एक पुत्री रागनी कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।

पढ़ें: भरौली मामले में एक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ रही कर रही पूछताछ

पढ़ें: भरौली गांव में धर्मावती नदी से महिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular