Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यविषैले सांप के डंसने से महिला की हालत गंभीर

विषैले सांप के डंसने से महिला की हालत गंभीर

विषैले सांप के डंसने से महिला की हालत गंभीर
आरा। भोजपुर के अमरपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव में मंगलवार की देर शाम विषैले सांप के डंसने से एक महिला की हालत काफी बिगड़ गई। परिजन पहले उसे झाड़-फूंक कराने को लेकर तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव ले गए। लेकिन झाड़-फूंक कराने के बाद भी जब उसकी हालत में कोई सुधार नही हुआ, तो परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जानकारी के अनुसार उक्त महिला इमादपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव निवासी मदन चौधरी की 36 वर्षीया पत्नी संगीता देवी है। इधर, उक्त महिला के परिजन ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी। उसी दरमियान विषैले सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular