Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsछात्रा के अगवा का आरोपित युवक प्रेमिका के साथ पहुंचा थाने

छात्रा के अगवा का आरोपित युवक प्रेमिका के साथ पहुंचा थाने

नवादा थाना पहुंच दोनों ने मंदिर में शादी रचा लेने की कही बात

मंगलवार को चंदवा मोड़ से छात्रा को लेकर भाग गया था रिश्तेदार

छात्रा पिता ने नवादा थाने में दर्ज करायी थी अगवा किये जाने की प्राथमिकी

आरोपित युवक के परिजनों पर मारपीट करने व गोली चलाने का आरोप भी लगा

मिथुन हत्याकांड-प्राथमिकी में मिथुन के पिता ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या का लगाया आरोप

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ से मंगलवार को एक छात्रा को अगवा करने का आरोपित अपनी प्रेमिका के साथ थाने पहुंच गया। इस दौरान दोनों ने बालिग होने व बखोरापुर मंदिर में शादी रचा लेने की बात स्वीकार की। बाद में केस की आईओ पूनम कुमारी द्वारा कोर्ट में प्रेमिका छात्रा का बयान दर्ज कराया गया।

मंगलवार को चंदवा मोड़ से छात्रा को लेकर भाग गया था रिश्तेदार

प्रेमिका छात्रा शाहपुर इलाके जबकि आरोपित युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। प्रेमिका छात्रा उसके मामा की साली बतायी जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार छात्रा अपने माता व पिता के साथ चंदवा हाउसिंग कॉलोनी आयी थी। मंगलवार को घर जाने के लिये सभी चंदवा मोड़ के समीप खड़े थे।

संदेश विधायक की करीब 12 करोड़ की अचल संपत्ति पर प्रशासन की नजर

आरोपित युवक के परिजनों पर मारपीट करने व गोली चलाने का आरोप भी लगा

तभी आरोपित युवक पहुंचा और सर्टिफिकेट निकलवाने के नाम पर उसे बिहिया लेकर चला गया। शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता युवक के घर पहुंचे। वहां उसके पिता से बात हो रही थी तभी उसका भाई व एक अन्य युवक आ गये। इस दौरान उसके भाई व दूसरे युवक द्वारा कहा गया कि बेटी चाहिये तो चार लाख रुपये देने होंगे। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी और गोली चला दी गयी।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular