भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में गुरुवार को आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव गुरुवार की सुबह घटी घटना
जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा गांव निवासी देवनंदन सिंह का 40 वर्षीय पुत्र तीर्थनाथ प्रसाद है।बताया जाता है कि वह आज सुबह शौच करने के लिए आहर के समीप गए थे। वापस लौटने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह आहर में गिरकर डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
इसके बाद वहां से गुजर रहे बगल के गांव के एक व्यक्ति ने उनके शव को आहर में तैरते हुए देखा।जिसके बाद उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को आहर से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में मांझिल थे। मृतक के परिवार में पत्नी विमला देवी व तीन पुत्र आदित्य कुमार, मनीष कुमार एवं सम्राट कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी विमला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
ड्यूटी जा रहे दारोगा को बाइक सवार ने मारी ठोकर, जख्मी
डीएम के संदेश लेकर पहुंचे एसडीएम ने आंदोलन के नेतृत्वकर्ता मुख्यपार्षद से की बात



