Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsट्रेन से कटकर युवक की मौत, वीडियो जारी कर बताया आत्महत्या का...

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, वीडियो जारी कर बताया आत्महत्या का कारण

Youth suicide video-घरवालों से नराज युवक ने वीडियो संदेश में किसी डॉक्टर को बताया आत्महत्या कारण

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/बिहिया/शाहपुर: दानापुर रेलमंडल के बनाही स्टेशन से पश्चिम फ्रंट लाइन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम की बताई जा रही है। मृतक युवक चुलबुल चौबे(22) पिता स्व अमरनाथ चौबे बताया जा रहा है, जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौबे चक गांव का रहनेवाला था। मृतक युवक बहुत दिनों से अपनी माता के साथ अपने मामा गांव शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ही रह रहा था।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्ता

Youth suicide video-आत्महत्या से पहले मां के नाम एक वीडियो संदेश

युवक द्वारा आत्महत्या किया गया है। मृतक युवक ने आत्महत्या से कुछ देर पहले अपनी मां के नाम एक वीडियो संदेश छोड़ा है। जिसमे मृतक ने बता रहा है कि वो किसी डॉक्टर के कारण आत्महत्या कर रहा है। मृतक युवक के वीडियो संदेश के अनुसार किसी डॉक्टर ने उसे कही का नही छोड़ा। घरवालों भी उससे अधिक उस डॉक्टर पर ही भरोसा करते है। जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक द्वारा शाहपुर के ही किसी डॉक्टर की बाते कर रहा है।

पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular