Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
HomeNewsलाइन से थानों में भेजे गये एक इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिस अफसर

लाइन से थानों में भेजे गये एक इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिस अफसर

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश

आरा। भोजपुर पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसके तहत लाइन में तैनात पुलिस अफसरों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। इनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व एएसआई शामिल हैं। सब इंस्पेक्टरों व जमादारों को थानों में भेजा गया है। इसे लेकर एसपी सुशील कुमार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Bharat sir
Bharat sir

ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति ठप करने को लेकर आपस मे दो पक्ष भिड़े- फायरिंग

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी

पुनि विलास पासवान बने अभियोजन कोषांग इंचार्ज

आरा शहर में 22, आरा ग्रामीण में 2, सहार में 1, उदवन्तनगर में 2 पाॅजिटिव मरीज मिले

इंस्पेक्टर विलास पासवान को अभियोजन कोषांग का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं दारोगा राजेंद्र प्रसाद को हसनबाजार ओपी, राजेंद्र कुमार सिंह को उदवंतनगर, बबन सिंह को चरपोखरी, शंकर सिंह को आरा टाउन, लक्षमण चौबे को कोईलवर, सुहैल अहमद को चांदी, जगमोहन सिंह को गड़हनी, सुभाष सिंह को तीयर, मनीष कुमार को आरा नवादा, ब्रजेश कुमार नगर, सुरेश रविदास को बड़हरा और सुरेश सिंह-1 को सहार थाना भेजा गया है।

इसी तरह एएसआई शिवजी ठाकुर को तीयर, नागेंद्र प्रसाद सिंह को आरा नवादा, सदानंद पांडेय को मुफस्सिल और लक्षमण पांडेय को सहार थाना भेजा गया है।

लाइन से थानों में भेजे गये एक इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिस अफसर

हमले व मारपीट में कंपनी की सुरक्षा में लगे दो होमगार्ड जवान जख्मी, चार वाहन क्षतिग्रस्त

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular