खबरे आपकी बिहार: Liquor party in Ara आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर में छापेमारी कर पुलिस ने शराब पार्टी मनाते वार्ड पार्षद सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पार्षद, चार पार्षद पति और एक पार्षद का भाई भी शामिल है। इस दौरान पुलिस ने एक राइफल, 133 गोलियां, साढ़े सात लाख नगद और शराब की भरी व खाली बोतलें भी बरामद की है।
Liquor party in Ara-टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर से बुधवार को हुई गिरफ्तारी
एसपी राजेश कुमार दूबे ने यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि भलुहीपुर पुल स्थित एक वार्ड पार्षद के घर शराब की खरीद-बिक्री और पार्टी मनाये जाने की सूचना मिली। इस आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी। इस दौरान शराब की पार्टी मनाते वार्ड पार्षद, उसके भाई और पार्षद पति सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर
पढ़े :- सड़क और दियारे के बाद अब नदी के रास्ते बालू की ढुलाई पर भोजपुर और पटना प्रशासन की नजर
एक राइफल, गोलियां, साढ़े सात लाख नगद और शराब की बोतलें बरामद
मौके से एक रेगुलर राइफल, राइफल की 73, 7.62 एमएम पिस्टल की 60 गोलियां, साढ़े सात लाख नगद और 15 मोबाइल जब्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पैसे और हथियार की जांच की जा रही है। इस मामले में टाउन थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी में डीआईयू के दारोगा राकेश कुमार, सुदेह कुमार, दीपक झा, राजीव रंजन और नगर थाना की पुलिस शामिल थी।
पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत
पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट