Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में महिला मरीज के पेट से निकाला गया 20 किलो का...

आरा में महिला मरीज के पेट से निकाला गया 20 किलो का ट्यूमर

डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर निकाला (20 kg tumor) ट्यूमर

शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज

आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक में गुरुवार को एक महिला मरीज के पेट से करीब 20 किलो का ट्यूमर (20 kg tumor) निकाला गया। सर्जन डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर महिला मरीज के पेट से ट्यूमर को निकाला।

उन्होंने बताया कि महिला शहर के नवादा थाना अंतर्गत जवाहर टोला निवासी फूलन मियां की पत्नी असगरी खातून है। वह पिछले पांच-छह वर्षो से पेट दर्द से परेशान रहती थी। काफी दिनों से उसने इधर-उधर इलाज भी कराया। लेकिन कुछ राहत नहीं मिला। तब वह इलाज के लिए मेरे क्लिनिक पर पहुंची।

बिहार में संभल कर रहें, चुनाव भी है और कोरोना भी

सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया अल्ट्रासाउंड में उसके पेट में बडा ट्यूमर होने का पता चला। इसके बाद महिला को ऑपरेशन की सलाह दी गई। आज सुबह महिला मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर करीब 20 किलो का ट्यूमर (20 kg tumor) निकाला गया। चिकित्सक सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है। ऑपरेशन के दौरान सहयोगी में शशि समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति

शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत

आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular