Sunday, May 12, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

आरा में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

Pakadi Ara – पागल होने का आरोप लगा कर मारपीट करने एवं हत्या करने का आरोप

नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की रविवार की सुबह की घटना

Pakadi Ara आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला पकड़ी निवासी कमल शेखर गुप्ता उर्फ बल्लू की 30 वर्षीय पत्नी संजू देवी है। उसके मायके वाले हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।  हत्या का आरोप ससुराल के लोगों पर लगा है। उसके भाई का कहना है कि पागल होने का आरोप लगा मारपीट कर हत्या की गयी है। उसकी मानें तो संजू देवी को कमरे में बंद कर रखा जाता था। उसके बाल भी काट दिये गये थे और तरह-तरह से टॉर्चर किया जा रहा था। हालांकि पुलिस बीमारी से मौत होने की आशंका जता रही है। मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

बड़हरा के रामशहर गांव निवासी प्रिंस कुमार के अनुसार उसकी बहन संजू देवी की शादी नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी (Pakadi Ara) गांव निवासी कमल शेखर गुप्ता उर्फ बल्लू के साथ 7 फरवरी 2009 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बात ही ससुराल वाले संजू देवी का दिमागी हालत ठीक नहीं होने की बात कह कर मायके छोड़ दिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद भी ससुराल वाले उसे लेने नहीं आये तो 2012 में प्रताड़ित करने को लेकर बड़हरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। उसके बाद सुलहनामा कर ससुराल वाले उसकी बहन को वापस ले गए। इसके बाद मायके वाले जब भी उसके ससुराल जाते थे तो उससे मिलने नहीं दिया जाता था। रविवार की सुबह चचेरी बहन द्वारा फोन से इसकी मिली। उसके बाद वह पकड़ी पहुंचा और थाने को इसकी सूचना दी।

Election Commission of India
Election Commission of India

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, बीमारी से मौत की जता रही आशंका

वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया किसी बीमारी से मौत होने की आशंका जता रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। मृत महिला तीन भाई व तीन बहन में सबसे बड़ी थी। उसको सिर्फ एक 10 वर्ष की पुत्री है। 

Shobhi Dumra - News
Shobhi Dumra - News

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

woman cricket – महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ 20-20 महिला क्रिकेट मैच

Sikraul – तमंचे पर डिस्को-एसपी बोले: वीडियो की हो रही जांच,हथियार चमकाने वालों पर होगी कार्रवाई

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!