Ara-Chhapra road पर बबूरा पुल के समीप घटी घटना
खबरे आपकी बिहार/आरा/बड़हरा: Ara-Chhapra road आरा-छपरा मार्ग पर बबूरा पुल के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंद दिया। इसमें जीजा की मौत हो गई। वहीं साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बबूरा पुल के समीप रोड जाम कर दिया। इससे आरा-छपरा मार्ग पर तकरीबन 2 घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप्प रहा। इससे वाहन चालको एवं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
पढ़े :- डबल मर्डर सनसनी – बुजुर्ग को जिंदा जलाने वाले आरोपित को भीड़ ने मार डाला, शव भी जलाया
हादसे में साला जख्मी, स्थानीय अस्पताल में हुआ इलाज
जानकारी के अनुसार मृतक छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महाजी गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वर राय का 38 वर्षीय पुत्र बच्चा राय है। वही जख्मी मृतक का साला पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत शेरपुर गांव निवासी तारकेश्वर राय का 20 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार है। जानकारी के अनुसार बच्चा राय अपने साला सनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर डीजल लेने के लिए बबुरा आ रहा था। इसी क्रम में Ara-Chhapra road बबुरा पुल के चिमनी भट्ठा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बच्चा राय ने दम तोड़ दिया। वहीं जख्मी सनोज कुमार का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।
पढ़े :- रनी नहर से शुरू हुआ बवाल पवना बाजार तक पहुंचा और होने लगी दौड़ा-दौड़ी
आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर किया रोड जाम
हादसे के बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के पहल पर रोड जाम समाप्त हुआ। तब शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि मृतक तीन भाई में मांझिल था। बड़ा भाई अशोक राय एवं छोटा भाई रामू राय है। मृतक के परिवार में पत्नी राजकुमारी देवी, चार पुत्री छोटी कुमारी, पूनम कुमारी, रागिनी कुमारी, स्वीटी कुमारी तथा दो पुत्र अमित कुमार एवं सोनू कुमार हैं। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले