Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeराजनीतARRAH : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा आपदा काल में उपयोग होने वाले यंत्रों...

ARRAH : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा आपदा काल में उपयोग होने वाले यंत्रों का हुआ लोकार्पण

Bhojpur Vishwa Hindu Parishad जिला मंत्री के आवास पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यंत्रों का हुआ ऑनलाइन लोकार्पण

खबरे आपकी/बिहार/आरा: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कमल किशोर पाठक के निवास स्थान सिंडिकेट चौक के पास एक छोटा ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद बिहार प्रदेश से प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा अन्य आपदा काल में उपयोग होने वाले यंत्रों का लोकार्पण को लेकर आयोजित हुआ। कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा, उपमहापौर पुष्पा कुशवाहा, प्रो. डॉ. सच्चिदानंद सहाय, अवकाश प्राप्त प्राचार्य जगजीवन कॉलेज आरा तथा Bhojpur Vishwa Hindu Parishad विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष सोनेलाल उपस्थित रहें। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यंत्रों का उपयोग जिले के लोगों के लिए विश्व हिंदू परिषद के देखरेख में किया जाना निश्चित किया गया है।

Bhojpur Vishwa Hindu Parishad
Bhojpur Vishwa Hindu Parishad

ऑनलाइन वर्चुअल बैठक तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक आपदा काल जैसे बाढ़, कोविड-19 का 2020 में प्रकोप तथा समय-समय पर जनहित कार्य पूर्व में भी हुआ करता आया है। विश्व हिंदू परिषद दलित बस्तियों में भी दिवाली, दशहरा, छठ इत्यादि पूजा के अवसर पर अपनी संस्कृति की समुचित जानकारी देते हुए दलित भाइयों को बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए प्रेरणा का कार्य करते रहा है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बच्चे बच्चियों को जागरूक कर विद्यालय भेजने का कार्य निरंतर किया जाता रहा है।

बैठक में विशाल सिंह, दिलीप सिन्हा, वीरेश्वर पांडेय, विजय, आकाश, अरुण, मुन्ना बजरंगी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। नगर के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के इस पहल की काफी सराहना की गई। 15 मिनट के कार्यक्रम में प्रत्यक्ष तथा वर्चुअल माध्यम से लगभग 50 व्यक्तियों की उपस्थित रही। कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए समारोह को सफल बनाया गया।

पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार

पढ़े : 21 अक्टूबर 2018 में कुख्यात अपराधी हीरो ने की थी फायरिंग, मैनेजर हत्याकांड

पढ़े : हत्या का केस सुलह नहीं करने पर प्रतिशोध में वारदात,छह लोगों को किया आरोपित

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular