Manokamna Ojha की बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव स्थित सुकरोल मौजा में है 18 कट्ठा जमीन
खबरे आपकी आरा। बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई। जिससे वह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए बिहिया सीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।
जख्मी बुजुर्ग बिहिया प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी
पढ़ें- प्रयोगात्मक सुझाव देने वाले को भोजपुर पुलिस करेगी सम्मानित
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग नावाडीह गांव निवासी 60 वर्षीय मनोकामना ओझा है। इधर, जख्मी बुजुर्ग के बेटे सोनू कुमार ओझा ने बताया कि उनका बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव स्थित सुकरोल मौजा में 18 कट्ठा जमीन है। जिसमें से उन्होंने कुछ हिस्से को बेच दिया है। बाकी बचे जमीन के कुछ हिस्से को उनके पट्टीदार द्वारा बेच दिया गया है। जिसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है।
पढ़ें- अज्ञात किशोरी का शव देख परिजनों ने छात्रा के होने का किया था दावा-हैदराबाद में पकड़ी गयी
जमीन पर जबरन कब्जा विवाद
सोनू कुमार ओझा ने बताया कि आज दोपहर जब पिताजी कोर्ट से केस की अपनी तारीख से वापस लौटकर सुकरोल मौजा स्थित अपने जमीन पर गए थे। जहां दूसरे पक्ष के लोग उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर मापी कराया जा रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। तभी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी बुजुर्ग मनोकामना ओझा के बेटे सोनू कुमार ओझा ने पट्टीदार के ही तीन लोगों पर लाठी-डंडे से मारने का आरोप लगाया है।
पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार
पढ़ें- बैंक डकैती और जेवर व्यवसायी से दस लाख के जेवर लूट में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस