Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में दुकानदार को सुआ घोंप किया जख्मी

आरा में दुकानदार को सुआ घोंप किया जख्मी

Shopkeeper injured in Ara: REPORTED BY:मो.वसीम EDITED BY:रवि कुमार

  • हाईलाइट
    • समान रखने को लेकर हुआ विवाद:दुकान पर पहले से चल रहा केस
    • जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • शहर के तरी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

खबरे आपकी आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर दुकान के आगे समान रखने के विवाद में मकान मालिक के पुत्र द्वारा दुकानदार को सुआ घोंप कर जख्मी कर दिया गया। उक्त दुकानदार के शरीर पर कई जगह सुआ घोंपा गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला निवासी स्व.दीनानाथ प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र लल्लू प्रसाद है।

Shopkeeper injured in Ara इधर, जख्मी के बेटे विकास कुमार ने बताया कि उसके पिता का तरी मुहल्ला में पूजा-पाठ सामग्री की दुकान है। दुकान के मालिक से दुकान पर केस करने को लेकर 15 वर्षों से विवाद चला रहा है। शुक्रवार की दोपहर वे अपने दुकान का सामान रखे हुए थे। जिसको लेकर दुकान मालिक के पुत्र द्वारा सामान हटाने के लिए कहा गया। अभी वह समान हटा ही रहे थे तभी वह अपने हाथों में सुआ लेकर आया और सुआ से उनके शरीर के कई जगह पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुकानदार के पुत्र विकास कुमार ने दुकान मालिक शिव कुमार अरोडा के पुत्र शुभम कुमार अरोड़ा पर सुआ से मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular