Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNews120 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

120 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

आरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर रोड के समीप से पुलिस ने 120 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो बाइक भी जब्त की गयी है। पकड़ा गया धंधेबाज कोईलवर थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव निवासी विकास कुमार है। हालांकि दो अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहे।

चुनी हुई सरकार की बाते नही सुनने वाले अधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो-विधायक

बड़हरा थाना पुलिस ने मटुकपुर रोड के समीप की कार्रवाई

रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव

पुलिस के अनुसार तीनों धंधेबाज शराब की सप्लाई करने बड़हरा क्षेत्र में आये थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मटुकपुर रोड के पास पहुंची। पुलिस को देख तीनों धंधेबाज बाइक छोड़ भागने लगे। इस दौरान एक को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दो भाग निकले। उसके बाद बाइक पर रखी 120 लीटर शराब जब्त कर ली गयी।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

अग्निपथ पर “तेजस्वी जी” के पीछे पीछे राजद एवं बिहार चल पड़ा है-हीरा ओझा

- Advertisment -

Most Popular