Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeNewsस्मरणोत्सव दिवस पर याद किये गये शहीद मो. हमीद

स्मरणोत्सव दिवस पर याद किये गये शहीद मो. हमीद

Shaheed Hameed – शहीद कक्षपाल हमीद की याद में जेल में बनेगा स्मारक 

डयूटी पर तैनात कक्षपाल हमीद को मारी गयी थी गोली 

आरा। Shaheed Hameed स्मरणोत्सव दिवस के अवसर पर बुधवार को जेल में शहीद कक्षपाल मो. हमीद को याद किया गया। इस अवसर पर जेल के सभी अफसरों, कर्मियों व बीएमपी जवानों द्वारा शहीद हमीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और सलामी दी गई। कक्षपाल की बहादुरी को याद किया गया। कहा गया कि गोली लगने के बाद भी उनके द्वारा अदम्भ साहस दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गई। उन्हें एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार कर्मी बताया गया।

कारा अधीक्षक युसुफ रिजवान ने बताया शहीद कक्षपाल Shaheed Hameed की याद में एक स्मारक बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कक्षपाल हमीद की शहादत के बाद और अविवाहित रहने के कारण उनके छोटा भाई मो.सलीम को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिये कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक को प्रस्ताव भेजा गया है। बताते चलें कि 16 जुलाई 2012 को कारा के बाहरी गेट पर ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल मो.हमीद को गोली मार दी गयी थी। उसमें वह शहीद हो गये थे। वह झारखंड के रांची के कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी के रहने वाले थे।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular