भोजपुर न्यूज़ :अपहृत युवक चार घंटे के अंदर बेहोशी की हालत में बरामद
एएसपी बोले: युवक के होश में आने के बाद होगा खुलासा
आरा। जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढनी मोड़ के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे बदमाशो ने एक युवक को अपहरण कर ले भागे। अपहरण के पूर्व युवक ने मोबाइल पर अपने बड़े भाई से बाइक छीनने का प्रयास की सूचना दी। अपहृत युवक के बडे भाई रवि कुमार मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर भाई को नही पाकर इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खोज बिन शुरू किया। घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी। एएसपी हिमांशू दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में उदवंतनगर थाने में बैठकर परिजनों एवम जान पहचान वालों विशेष कर दोस्तों से सघन पूछताछ की। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर महज चार घण्टे के भीतर युवक को बेहोशी के हालत में खोज निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी संजय कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार घर से चावल बिक्री करने के लिए परिजनों को जानकारी देकर कसाप गया था। बिक्री कर जब युवक घर लौट रहा था।सुढनी मोड़ के पुल के समीप पहुंचते ही बदमाशो ने बाइक घेर ली। युवक ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल से अपने बड़े भाई को सूचना दी।जानकारी पाते ही बड़ा भाई घटनास्थल पर पहुंचा तो बाइक व चप्पल पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जनकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एएसपी हिमांशू के नेतृत्व में मोबाइल लोकेशन ट्रेश कर चार घण्टे की भीतर युवक को बेहोशी के हालत में बरामद किया गया। युवक बेहोश था। उसके नाक से खून आ रहा था। एएसपी हिमांशू जल्द से जल्द बेहतर इलाज हेतु जीरो माइल स्थित निजी अस्पताल ले गए। इस सम्बंध में पुलिस अभी कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही।युवक के बरामद होने से परिजनों ने राहत की सांस ली। एएसपी ने बताया कि अपहृत युवक को बरामद कर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है होश आने पर उसका बयान लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।