Anwar Alam – टिकट को लेकर परेशान चल रहे थे आरा विधायक
इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती
आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर में रविवार की शाम आरा विधायक अनवर आलम (Anwar Alam) की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया। घटना को लेकर कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। जिले के कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बता दें कि मंगलवार को आरा विधायक अनवर आलम (Anwar Alam) दौलतपुर स्थित अपने पैतृक आवास कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में आगे की रणनीति को लेकर मंथन कर रहे थे। इस दौरान कई लोगो ने अपना वक्तव्य दिया। इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द की शिकायत थी। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। बता दें कि यारा विधायक अनवर आलम का इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। उनकी जगह पर महागठबंधन समर्थित भाकपा (माले) के प्रत्याशी मो. क्यामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया गया था। तब से वे काफी परेशान चल रहे थे।
Anwar-Alam-Ara-MLA
पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर
केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी
आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन
लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की
हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग