Ara Bhojpur police-पुलिस अफसरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
खबरे आपकी आरा। क्राइम मीटिंग में जुलाई में हत्या, अपहरण और लूट सहित गंभीर कांडों का उदभेदन और अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सहार थानाध्यक्ष और कोईलवर के दारोगा प्रवीण कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन अफसरों को सम्मानित करने के साथ ही मीटिंग की शुरुआत हुई।
पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत
पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां
Ara Bhojpur police-खनन इलाके में पुलिस की धमक, सोन तट किनारे की गयी पेट्रोलिंग
Ara Bhojpur police आरा। जिले के बालू खनन वाले इलाके में शुक्रवार को पुलिस की धमक सुनाई पड़ी। सुबह करीब पांच बजे ही एसपी के नेतृत्व में सभी एसडीपीओ ओर जिले भर के थानेदार सोन के तट पर स्थित फूहां पहुंच गये। क्राइम मीटिंग करने पहुंचे अफसरों द्वारा पहले इलाके में सघन पेट्रोलिंग की गयी। एसपी ने बताया कि सोन नदी किनारे क्राइम मीटिंग करने का मुख्य उद्देश्य जनता से संपर्क, बालू के अवैध धंधेबाजों में पुलिस का डर पैदा करना है।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव
पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक