Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा विधायक नवाज आलम ने भोजपुर डीएम से लॉकडाऊन लागू करने...

आरा विधायक नवाज आलम ने भोजपुर डीएम से लॉकडाऊन लागू करने की मांग की

आरा सदर विधायक डॉ. मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा से आरा सहित पूरे भोजपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की।

समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक

आरा सदर विधायक डॉ. मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने पत्राचार जारी कर कहा कि आरा भोजपुर में काफी तेजी से फैल रहे कोरोना (कोविड-19) मरीजों को देखते हुए वहां के जनता एवं सम्पूर्ण दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग भयभीत हैं । कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है।कोरोना के बढ़ रहे चेन को तांड़ने हेतु कम-से-कम 10 दिनों के लिए पूरे आरा भोजपुर में सम्पूर्ण लॉकडाऊन लागू किया जाय ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा से गम्भीरतापूर्वक विचार करने एवं जनहित में पूरे आरा भोजपुर में 10 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाऊन लागू करने का मांग किया गया।

आरा विधायक डॉ. मो. नवाज आलम ने भोजपुर डीएम से लॉकडाऊन लागू करने की मांग की

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular