Ara Nawada Police – कोरोना जांच के लिये दोनों को पुलिस लेकर लायी थी सदर अस्पताल
खबरे आपकी Ara Nawada Police आरा शहर के नवादा थाना पुलिस की कस्टडी से दो आरोपित फरार हो गये। सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी कैंपस से हथकड़ी निकाल कर दोनों भाग निकले। दोनों को कोरोना की जांच के लिये सदर अस्पताल लाया गया था।
सिलेंडर चोरी में गिरफ्तार दो आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार
पुलिस की कस्टडी से भागने वालों में जवाहर टोला निवासी आनंद कुमार और रंजीत कुमार हैं। दोनों को गैस सिलेंडर की चोरी में पकड़ा गया था। वहीं इस घटना के बाद आरोपितों को अस्पताल लेकर आने वाले पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फुलने लगे। अस्पताल परिसर में भी अफरातफरी मच गई। पुलिस आनन-फानन में दोनों की धरपकड़ में जुट गयी है।
आरा सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से पुलिस को चकमा दे भाग गये दोनों
बता दें कि शनिवार की रात नवादा थाना की पुलिस ने गैस सिलेंडर की चोरी में दो और मोबाइल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। सोमवार की सुबह करीब दस बजे तीनों को कोरोना की जांच के लिये सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड लाया गया था। तीनों लिये लाइन में लगे थे। आनंद कुमार और रंजीत कुमार को एक ही हथकड़ी लगी थी। दोनों साथ में खड़े थे। इसी दौरान दोनों पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी निकाल कर भाग निकले। कुछ देर बाद जबतक पुलिस कर्मियों को भनक लगती। तबतक दोनों काफी दूर निकल चुके थे। उसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
डॉग स्कॉवयड की टीम द्वारा साढ़े तीन घंटे तक की जाती रही जांच
Loot in Ara : अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, पहचान को ले खंगाल रही सीसीटीवी