Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशादी के दो माह और युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की...

शादी के दो माह और युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

Bampali suicide घर का दरवाजा बंद कर गले में फांसी का फंदा लगा की खुदकुशी, घर मे मचा कोहराम

खबरे आपकी Bampali suicide आरा: जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के वामपाली गांव में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक बामपाली गांव निवासी रोहित कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात जब सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच युवक ने घर का दरवाजा बंद कर गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद जब परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Republic Day
Republic Day

बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का  बिना पोस्टमार्टम कराए वापस गांव ले गए। हालांकि युवक ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जबकि दूसरी ओर घरेलू कलह के कारण खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि मृतक युवक की शादी दो माह पूर्व हुई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बडी खबरः ओल के नीचे छीपाकर लाया जा रहा ढाई करोड़ का गांजा बरामद

हथियारबंद बदमाशों ने ब्रॉडसन कंपनी के दो स्टाफ को मारी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular