Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में बाइक ने बच्ची को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भोजपुर में बाइक ने बच्ची को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

Banauli mod – नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली बर मोड़ के समीप घटी घटना

भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली बर मोड़ (Banauli mod) के समीप गुरुवार की सुबह बाइक ने एक बच्ची को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-अरवल मार्ग पर बनौली बर मोड़ के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना एवं नारायणपुर प्रखंड के सीईओ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहें। इसके बाद सीओ द्वारा चार लाख मुआवजा देने के आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतका गड़हनी थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव निवासी शंकर सिंह की 10 वर्षीया पुत्री अमृता कुमारी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ टेंगा बाबा के स्थान पूजा करने गई थी। जब वह पूजा कर अपनी चचेरी बहन के वापस घर लौट रही थी। इसी बीच बनौली बर मोड़ (Banauli mod) के समीप बाइक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी पुलिस, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular