Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरहर्ष फायरिंग: आरा में छर्रा लगने से दूल्हा समेत तीन जख्मी

हर्ष फायरिंग: आरा में छर्रा लगने से दूल्हा समेत तीन जख्मी

Bhaluhipur Harsh Firing:तिलक समारोह में नाच के दौरान फायरिंग, छर्रा लगने से दूल्हा समेत तीन जख्मी

एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन, दुल्हा समेत दो हिरासत में

खबरे आपकी आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात तिलक समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। इस दौरान छर्रा लगने से दूल्हा, उसके भांजा समेत तीन लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया। एएसपी हिमांशु, नगर थाना इंचार्ज रामविलास चौधरी ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हा एवं उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

Bhaluhipur Harsh Firing: भलुहीपुर मोहल्ले में तिलक समारोह में नाच के दौरान घटी घटना

जानकारी के अनुसार जख्मियो में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी दुल्हा रवि शंकर, उसका भांजा कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी करण कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी लल्लू कुमार है। लल्लू कुमार दुल्हे का रिश्तेदार है। इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में, उसके भांजे करण कुमार को सिर में कई जगह पर छर्रा लगा है। जबकि लल्लू कुमार को बाये हाथ व बाये पंजरी में छर्रा लगा है।

दूल्हा के अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश, छापेमारी जारी

जख्मी दूल्हा का कहना है कि तिलक में नाच चल रहा था इसी दरमियान कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई उसे व दो अन्य को गोली लग गई। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो नाच के दौरान दूल्हा व उसके साथी हाथों में पिस्टल लेकर डांस कर रहे थे। इसी दरमियान फायरिंग हुई है। पुलिस इस मामले में दूल्हा के अन्य साथियों को सरगर्मी से तलाश रही है।

जख्मियो का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक छोटा बच्चा समेत तीन लोग छर्रा लगने से जख्मी हालत में यहां आए है। तीनों का इलाज कर दिया गया है। बच्चे को सर में तीन जगहो पर छर्रा लगा है। फायरिंग के दौरान वह गिर गया है। जिसके कारण उसे काफी चोट भी आई है। दोनो युवको की हालत स्टेबल है। बच्चे के ब्लड की ग्रुप जांच कर ली गई है। उसे तत्काल ब्लड चढ़ाया जा रहा है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular