Bhojpur DM के समक्ष सभी को 13 अक्टूबर से पहले हाजिर होने का आदेश
आरा। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी (Bhojpur DM) द्वारा 14 अपराध कर्मी पर नोटिस निर्गत किया गया है। सभी को अगामी 13 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।
जिन अपराधियों को नोटिस निर्गत किया गया है, उनमें दिनेश ठाकुर उर्फ सिपाही ठाकुर, राजपुर, बिहिया, आकाश ठाकुर, गौरा बिहिया, बहोरनपुर, करुणा निधि ठाकुर, गौरा, बिहिया, धनु ठाकुर, गौरा , बहोरनपुर, प्रकाश ठाकुर, गौरा, बहोरनपुर, सुजीत राय, सुरेमनपुर, शाहपुर, पप्पू सिंह उर्फ पप्पू यादव, चंदा, सिकरहटा, योगी सिंह, चकिया, सिकरहटा, भूलन सिंह, बसौरी, सिकरहटा, गोलू कुमार, चंदा, सिकरहटा, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, नाला मोड, आरा नगर, धर्मेंद्र कुमार यादव, आनंद नगर, आरा नगर, निक्की हुसैन, रौजा, आरा नगर एवं मुन्ना कुमार रामगढ़िया आरा नगर है।
संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ
टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली
आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा
भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस