भोजपुर न्यूज: – आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को बिजली नहीं रहने के कारण इमरजेंसी वार्ड में अंधेरा छाया रहा। डॉक्टर द्वारा अपने चेंबर में मोमबत्ती व टॉर्च की रौशनी में मरीजो का इलाज किया गया। इससे मरीज एवं परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
- हाइलाइट :-
- इमरजेंसी में चिकित्सक ने मोमबत्ती व टॉर्च जलाकर किया मरीजों का इलाज
- आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ढाई घंटे तक रही बत्ती गुल
खबरे आपकी भोजपुर न्यूज: आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को करीब ढाई घंटे तक लाइट कटी रही, जिससे पूरा इमरजेंसी वार्ड में अंधेरा छाया रहा। लाइट कट जाने के कारण इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व इलाज कराने आए मरीज एवं परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
बिजली नहीं रहने के कारण डॉक्टर द्वारा अपने चेंबर में मोमबत्ती व टॉर्च जलाकर मरीजो का इलाज किया गया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड के मैनर ओटी में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को स्लाइन लगाने एवं सुई देने में भी काफी कठिनाई हुई। इसको लेकर इमरजेंसी वार्ड में लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। करीब ढाई घंटे बाद बिजली का परिचालन शुरु हो पाया।
वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि सुबह से दो बजे दिन तक मेरी ड्यूटी है, ढाई घंटे से लाइन कटा हुआ है। लाइन कटने के कारण मुझे मरीजों को देखने और मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कत हो रही है। वही इस मामले में अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शॉर्ट-सर्किट हो गया था, जिसके कारण इमरजेंसी वार्ड एवं प्रसूति वार्ड में करीब ढाई घंटे तक लाइन कटी रही। मरम्मत कराने के बाद लाइन को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी अस्पताल के सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक को भी दी जा चुकी है।