Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकेन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने उपासना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया...

केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने उपासना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ट्रेन के ठहराव का किया शुभारम्भ

आरा भोजपुर न्यूज़: केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने उपासना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ट्रेन के ठहराव का किया शुभारम्भ
आरा‌। केन्द्रीय विधुत्, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने रविवार को आरा जंक्शन पर हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-12328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा इस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया।
गाड़ी संख्या-12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 16 बजकर 24 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 16 बजकर 26 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 21बजकर 35 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 21 बजकर 37 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने आरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपासना एक्सप्रेस ट्रेन के आरा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।
इस ट्रेन के आरा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को देहरादून तथा हावड़ा जाने में काफी सुविधा होगी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular