Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुरः चेकिंग के दौरान 1850 वाहन किए गए चेक

भोजपुरः चेकिंग के दौरान 1850 वाहन किए गए चेक

Bhojpur Vehicle Check-286 वाहनों से वसूला गया 1 लाख 65 हजार जुर्माना

चेकिंग के दौरान चोरी के दो वाहन बरामद

एसपी राकेश कुमार दुबे ने अभियान की खुद मॉनिटरिंग की

आरा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे द्वारा शुक्रवार को अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा बैंक की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्वाहन 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे जिले में सघन बाइक सह वाहन चेकिंग अभियान चलवाया। सघन वाहन चेकिंग अभियान एवं बैंक चेकिंग की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी द्वारा किया गया।

एसपी राकेश कुमार दुबे
एसपी राकेश कुमार दुबे

Bhojpur Vehicle Check-इसके परिणाम स्वरूप पुरे जिले में कुल 1850 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 286 वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट आदि के आरोप में 1 लाख 65 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। इसी क्रम में नगर थाना अंतर्गत एक चोरी का वाहन एवं बहोरनपुर ओपी अंतर्गत एक चोरी का वाहन जप्त किया गया।

भोजपुर जिले में बैंक चेकिंग भी किया गया एवं जिले के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को सुरक्षा संबंधी बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत एवं स्थानीय थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular