Bhojpuri सुपरस्टार Rakesh Mishra-शाहपुर की जनता के आदेश पर जगदीशपुर में नामांकन करवाया
शाहपुर की जनता की सेवा करना ही पहली प्राथमिकता होगी: राकेश मिश्रा
आरा। बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव को लेकर बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी के रूप में भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने जगदीशपुर में नामांकन के लिए पर्चा भरा। नामांकन के बाद bhojpuri सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के आदेश पर नामांकन करवाया हूं। शाहपुर विधानसभा की जनता कई सालों से गंदी सिस्टम की शिकार है। उस गंदी सिस्टम से शाहपुर की जनता को मुक्त कराना चाहता हूं। मेरी लड़ाई गंदी सिस्टम से है। जनता के साथ धोखेबाजी करने वाले नेताओं को 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
Rakesh mishra ने कहा कि जनता ने सभी को शाहपुर के नेतृत्व को देकर देख लिया हैं, अब शाहपुर की जनता एक अच्छी नेतृत्व खोज रही है। जनता ने सभी को आजमा लिया है, लेकिन किसी ने जनता के साथ इंसाफ नहीं किया है। अभी तक नेताओं ने शाहपुर की जनता को ठगने का काम किया है। जनता इस बार सब कुछ जान चुकी है। इस बार के चुनाव में जनता झांसे में नहीं आएगी। शाहपुर की जनता की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ