कोरोना पाॅजिटिव लोगो में शाहपुर एवं बिहिया के रहने वाले
भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या पहुंची 139
जिले में अब तक 2 लोगों की हो चुकी है मौत
89 लोग कोरोना से जंग जीत कर बन चुके हैं विजेता
कोरोना काल में बिहार के अंदर तथा बाहर रहने वाले लोगों का रखा गया ख्याल-नीतीश कुमार
आरा। भोजपुर में कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बुधवार की रात जिले के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 7 पुरुष, 2 महिला एवं एक दस वर्षीया बच्ची हैं। कोरोना पाॅजिटिव छह लोगों को फैसिलिटी हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर तथा चार को होम क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था।
कोरोना पाॅजिटिव लोगों में 5 प्रवासी हैं। इनमें एक गोवा, दो दिल्ली, एक गुजरात तथा एक कर्नाटक से गांव आया हुआ था। सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीज शाहपुर एवं बिहिया के रहने वाले है। सभी का सैंपल 8 जून को जांच के लिए पटना भेजा गया था। बुधवार की रात सभी का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
89 लोग कोरोना से जंग जीत कर बन चुके हैं विजेता
बता दें कि इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 139 हो गई है। इनमें बडहरा एवं तरारी प्रखंड क्षेत्र के एक-एक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 89 लोग कोरोना से जंग जीतकर विजेता बन चुके हैं।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…