खबरे आपकी बिहार/आरा: CAIT Businessmen Bihar कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के तत्वावधान शुक्रवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान द्वारा जूम मिटिंग की गई। जूम मीटिंग के दौरान उन्होंने कैट से जुड़े व्यवसायियों से बातचीत सुनकर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर बिहार ऑल कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा मौजूद रहें। बैठक में विभिन्न जिले के व्यावसायियो ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
CAIT Businessmen Bihar -व्यवसायियों पर भी होनी चाहिए सरकार की नजर
भोजपुर कैट के जिलाध्यक्ष सह भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने भी अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि हम व्यवसायियों द्वारा करीब 30 से 40 प्रतिशत लोगो को रोजगार दिया गया है। इसलिए व्यवसायियों पर सरकार की नजर होनी चाहिए। सरकार व्यवसायियों के फिक्स चार्ज, इंसयूरेंस, बैंक का ब्याज आदि कम नही करे, बल्कि उसे बिल्कुल माफ कर दे।
पढ़े : स्वर्ण पदक से सम्मानित कथक गुरु देश के राष्ट्रपति व् प्रधानमत्री के समक्ष कर चुके हैं कथक प्रस्तुत
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायी, दुकानदार, ठेला, खोमचा, रेहडी लगाने वाले एवं रोज कमाने खाने वाले को सरकार विशेष पैकेज के तहत राशि देने की व्यवस्था कराए। ताकि वे लॉकडाउन में हुए क्षति की भरपाई कर अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सके। बिजली के फिक्स चार्ज को खत्म कर दिया तथा जितना बिजली कंज्यूम हुआ हो, उतना ही बिल दिया जाए। वाहन के किस्त पर ब्याज नहीं लिया जाए। मुद्रा लोन को धरातल पर लाया जाए। ताकि लोग मुद्रा लोन लेकर छोटे-छोटे रोजगार कर सके।
पढ़े : पेड़ पर लटका कर हत्या की आशंका,प्रेम-प्रसंग सहित हर एंगल से पुलिस छानबीन में जुटी
सरकार 1 जून से लॉकडाउन बढ़ाती है तो व्यवसायियों को दे छूट
प्रेम पंकज ने कहा कि अगर सरकार आगामी 1 जून से पुनः लॉकडाउन बढ़ाती है। तो उसमें व्यवसायियों को छूट जरूर मिलनी चाहिए। इस दौरान अल्टरनेट कर दुकानों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए।
पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम
पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया