Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाभोजपुर में महिला बीडीसी के कथित अपहरण मामले में आया नया मोड़

भोजपुर में महिला बीडीसी के कथित अपहरण मामले में आया नया मोड़

BDC Video viral – बिहिया प्रखंड के मझौली पंचायत स्थित भड़सरा गांव निवासी महिला पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के कथित अपहरण मामले में आया नया मोड़।

  • हाइलाइट :-
    • वायरल वीडियो को लेकर प्रखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म
    • वायरल वीडियो में बीडीसी ने अपहरण की बात से किया इंकार, कहा- मर्जी से आयी

BDC Video viral बिहिया/आरा: बिहिया प्रखंड के मझौली पंचायत स्थित भड़सरा गांव निवासी महिला पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के कथित अपहरण मामले में उनके पुत्र विंध्याचल कुमार के बयान पर पुलिस ने प्रखंड प्रमुख पति कन्हैया सिंह और उप प्रमुख मुकेश कुमार समेत तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Republic Day
Republic Day

परन्तु इस बीच महिला बीडीसी गीता देवी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है बल्कि वो स्वेच्छा से अपने पति और पुत्र के कहने पर दूसरी जगह चली गयी हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वीडियो में वे कहती नजर आ रही हैं कि उनके देवर ने उनके पति और बेटे को बहला-फुसलाकर एफआइआर दर्ज करा दी है जो कि गलत है। बीडीसी ने कहा है कि वापस आने पर वे थानाध्यक्ष और एसपी साहब से मिलकर अपनी बात को रखेंगी. हालांकि खबरे आपकी ऐसे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के उपर अविश्वास प्रस्ताव आने की संभावना को लेकर प्रखंड में जोड़-तोड़ और खरीद-बिक्री की राजनीति शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि उक्त मामले को लेकर हीं 19 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों को हर संभव अपने पक्ष में करने की राजनीति शुरू हो गयी है।

वहीं मामले को लेकर जिला परिषद् अध्यक्ष आशा देवी ने कहा कि बीडीसी के अपहरण का मामला पूरी तरह से फर्जी है। समय आने पर वे स्वयं ही पुलिस के समक्ष अपना बयान दे देंगी। वहीं थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने बताया कि वे वायरल वीडिया को नहीं मानते हैं। महिला बीडीसी खुद थाने में आकर जो कहना है अपना बयान दर्ज करायें तभी पुलिस उस पर अनुसंधान कर पायेगी। वहीं वायरल वीडियो को लेकर प्रखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular