Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में मचा...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

Bihiya station Basantpur youth- बिहिया स्टेशन के समीप अप लाइन पर सोमवार की सुबह घटी घटना

Bihiya station Basantpur youth आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के समीप अप लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक धोबहां ओपी क्षेत्र के बसंतपुर गांव (Bihiya station Basantpur youth) निवासी नन्हकु साह का 40 वर्षीय पुत्र सतेंद्र साह है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह विगत 5 वर्षों से बिहिया थाना क्षेत्र के जज भड़सरा गांव में अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करता था। इसके पहले वह बाहर में रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था। हर रोज की तरह वह आज सुबह भी मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच बिहिया स्टेशन के समीप अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

गांव  का ही एक युवक ऑटो से रिजर्व सवारी लेकर बिहिया स्टेशन के समीप गया था। तभी उसकी नजर मृतक पर पड़ी। जिसके बाद उसने मृतक के परिजनों को सूचना दी। तब मृतक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सविता देवी, दो पुत्र गोलू एवं पवन है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी सबिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Mirganj Ara – आरा में हथियारबंद बदमाशो ने युवक को मारी गोली

counting of votes – आम नागरिकों के लिए भोजपुर जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Dhanjay murder case – हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी, पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular