Campaign to remove encroachment in Ara:जिलाधिकारी राजकुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी अतिक्रमणकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि के पूर्व अपना-अपना अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा निर्धारित तिथि के बाद बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की राशि भी संबंधित व्यक्तियों से वसूल की जायेगी।
- आरा में आगामी 6 मई से चलाया जाएगा वृहत अतिक्रमण हटाओ अभियान
- अतिक्रमणकारियों को निर्धारित तिथि के पूर्व अवैध अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश
- आदेश की अवहेलना करने पर अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की राशि भी संबंधित व्यक्तियों से की जायेगी वसूल
Bihar/Ara: भोजपुर में जिला स्तर पर अगामी 06 मई 2023 बृहत रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा, जिसमें प्रमुख रूप से आरा शहरी क्षेत्रांतर्गत मुख्य सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा। इसकी जानकारी जिलाधिकारी राजकुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभी अतिक्रमणकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि के पूर्व अपना-अपना अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा निर्धारित तिथि के बाद बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की राशि भी संबंधित व्यक्तियों से वसूल की जायेगी।
Campaign to remove encroachment in Ara: जिन पथों में अतिक्रमण हटाया जायेगा उनमें मुख्य रूप से..
- रमना मैदान के चारों ओर के अवैध अतिक्रमण को हटाना।
- नगर निगम कार्यालय से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की ओर जाने वाले मुख्य पथ पर।
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर जाने वाले मुख्य पथ।