CAT State President कैट भोजपुर जिला शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने किया स्वागत
आरा शहर के जीरोमाइल स्थित राज ऑटोमोबाइल में सोमवार को कैट के प्रदेश अध्यक्ष (CAT State President) अशोक कुमार वर्मा एवं फाइनेंस एडवाइजर अमन वर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर कैट भोजपुर जिला शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने दोनों पदाधिकारियों को मां आरण्य देवी का मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैट के प्रदेश अध्यक्ष (CAT State President) अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे संगठन में पूरे भारत में 7 करोड व्यापारी जुड़े हुए हैं। 40 हजार ऑर्गनाइजेशन है। पूरे बिहार में छह लाख व्यापारी इस संस्था से जुड़े हुए हैं। आरा में संस्था का नेतृत्व प्रेम पंकज उर्फ ललन जी करते हैं। उन्हें कहा कि हम लोगों का काम है कि जिस व्यापारियों को जीएसटी, टैक्स आदि संबंधित परेशानियां होती हैं। उन्हें दूर किया जाता है। अगामी 1 अक्टूबर से पूरे देश में टीडीएस सिस्टम लागू हो रहा है। जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं कि यह कानून व्यापारियों पर लागू नहीं होना चाहिए।
अभिनेता सोनू सूद की पहल पर आरा की छात्रा को मिली नयी जिंदगी