CCA in Bhojpur डीएम सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा की गयी कार्रवाई
क्राइम कंट्रोल एक्ट 1981 की धारा 3 (3) के तहत नोटिस भेजी रही
करीब 12 रोज पहले भी 15 दागियों को भेजी गयी थी नोटिस
खबरे आपकी बिहार/आरा। CCA in Bhojpur भोजपुर जिला प्रशासन दागियों पर नकेल कसने में भी जुटा है। इसके तहत दागियों को सीसीए की नोटिस भेजी जा रही है। इस क्रम में डीएम सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा सोमवार को 31 दागियों को नोटिस भेजी गयी है। इन दागियों को क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा 3 (3) के तहत नोटिस निर्गत किया गया है। इससे पहले भी दर्जन भर से अधिक दागियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि प्राशासन पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा है। इसके लिये दागियों पर नकेल कसी जा रही है। सोमवार को जिन दागियों को नोटिस भेजी गयी है।
उनमें उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के जयशंकर सिंह, उदवंतनगर निवासी प्रभु पलवान उर्फ प्रभु सिंह, टाउन थाना के इब्राहिमपुर निवासी गोरख महतो, धरहरा निवासी राहुल डोम, पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी भरत सिंह, आयर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी रामेश्वर यादव, धनगाईं थाना क्षेत्र कै दलीपुर निवासी अंतु सिंह, तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी वरुण देव चंद्रवंशी, उतरदाहां निवासी राजकुमार सिंह, बहोरनपुर के सुरेमनपुर गांव निवासी सुजीत राय, बिहिया के गौरा निवासी प्रकाश ठाकुर और आकाश ठाकुर शामिल है।
पढ़े :- मुखिया से उधार में हथियार लेकर की गयी थी दीपू चौधरी की हत्या
शाहपुर के दामोदरपुर गांव के दिनेश राय, शंभू नाथ राय उर्फ गेदरू राय, विनोद राय, दिनेश्वर राय, बहोरनपुर के राजपुर निवासी दिनेश ठाकुर उर्फ सिपाही ठाकुर, आयर के चीरापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ बंदी यादव, हसन बाजार ओपी क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी हरेराम सिंह, पीरो थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी दिनेश यादव उर्फ करिया यादव, जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव, आशीष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियां गांव निवासी अजीत यादव, नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी सुभाष सोनार उर्फ सुभाष राम, कुंदन कुमार, महावीर टोला निवासी संजय कुमार यादव, मौलाबाग के शशि कुमार उर्फ शशि प्रसाद, नगर थाना के मोती टोला निवासी मनीष यादव पिता, धरहरा के मो. नेइम उर्फ राजू, रामबाग के टोला निवासी निरंजन प्रसाद उर्फ शशि रंजन गुप्ता और शीतल टोला निवासी धनंजय यादव शामिल हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को भी 15 दागियों को नोटिस भेजी गयी थी।
पढ़े :- रनी नहर से शुरू हुआ बवाल पवना बाजार तक पहुंचा और होने लगी दौड़ा-दौड़ी