Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरयुवक की हत्या के विरोध में आरा में सड़क जाम व आगजनी

युवक की हत्या के विरोध में आरा में सड़क जाम व आगजनी

शहर के शिवगंज दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप भाकपा माले (Ara CPI Male) ने किया जाम

आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा एवं जगवलिया के बीच बुधवार की रात्रि युवक की हत्या को लेकर भाकपा माले (Ara CPI Male) ने गुरुवार की सुबह आरा शहर के शिवगंज मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया।

मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की कर रहे हैं मांग

भाकपा माले (Ara CPI Male) कार्यकर्ताओं ने मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने, जख्मियों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की मांग की। इस दौरान सड़क पर आगजनी कर सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

BK

बता दें कि बुधवार की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा एवं जगवलिया के बीच आरा के बरहबतरा निवासी तीन युवकों को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसमें एक की मौत हो गई थी। जबकि दो जख्मी हो गए थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

भोजपुर में हथियार व कारतूस के साथ पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, राइफल, एक दोनाली बंदूक और 11 गोलियां बरामद

एसपी ने क्राइम मीटिंग में जिले के थानाध्यक्षों को दिया टास्ट,हर शनिवार को कैंप लगा किया जाये भूमि विवाद का निपटारा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular