शहर के शिवगंज दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप भाकपा माले (Ara CPI Male) ने किया जाम
आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा एवं जगवलिया के बीच बुधवार की रात्रि युवक की हत्या को लेकर भाकपा माले (Ara CPI Male) ने गुरुवार की सुबह आरा शहर के शिवगंज मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया।
युवक की हत्या के विरोध में आरा में सड़क जाम व आगजनी
मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की कर रहे हैं मांग
भाकपा माले (Ara CPI Male) कार्यकर्ताओं ने मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने, जख्मियों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की मांग की। इस दौरान सड़क पर आगजनी कर सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
बता दें कि बुधवार की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा एवं जगवलिया के बीच आरा के बरहबतरा निवासी तीन युवकों को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसमें एक की मौत हो गई थी। जबकि दो जख्मी हो गए थे।