Dabar Gali Ara–खुला आसमान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सिलाई मशीन का हुआ वितरण
खबरे आपकी मो. वसीम: आरा शहर के डाबर गली मिल्की मुहल्ला में गुरुवार को “खुला आसमान चैरिटेबल ट्रस्ट” के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा चार गरीब एवं जरूरतमंद बच्चियों एवं महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
मुख्य उद्देश्य बच्चियों एवं महिलाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करना
इस मौके पर संस्था के लोगो ने कहा कि सिलाई मशीन वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चियों एवं महिलाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। ताकि वे सब आगे चलकर अपना परिवार चला सकें। संस्था आगे भी जरुरतमंद लोगो की मदद के लिए अग्रसर रहेगी।
पढ़ें-बापू के ऐतिहासिक भोजपुर आगमन को सौ वर्ष हुए पूरे
पढ़ें-घर में मिला युवक का शव-दुर्गन्ध आने पर परिवार वालों को हुई जानकारी
Dabar Gali Ara – इस अवसर पर समाजसेवी सैय्यद आमिर, मो. इम्तियाज उर्फ तज्जु, शकील अहमद, वकार आलम, मो. गुड्डू, असलम हुसैन, एजाज अहमद, मोहम्मद अली एवं आशिफ सहित कई थे।
पढ़ें-एनकाउंटर में मारा गया हीरो बनने की राह पर चल पड़ा मोस्ट वांटेड कुख्यात छोटू मिश्रा