Friday, December 13, 2024
No menu items!
HomeNewsकोईलवर स्टेशन से बुजुर्ग का शव बरामद, सनसनी

कोईलवर स्टेशन से बुजुर्ग का शव बरामद, सनसनी

Koilwar Body : कोईलवर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय टिकट काउंटर के समीप बुजुर्ग का शव मिला

खबरे आपकी बिहार/आरा: Koilwar Body कोईलवर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय टिकट काउंटर के समीप रविवार की शाम एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही लोगों के बीच सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

पुलिस ने मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर पटना जिला के पार्क जीपीओ निवासी प्रयाग पासवान के 65 वर्षीय पुत्र मुन्दर पासवान रूप में हुई। इसके पश्चात पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी।

इधर, पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत अत्यधिक बृद्ध, कुपोषण व दुर्बलता के कारण मौत होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। वही पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Koilwar Body

पढ़े :- पिरौंटा लूट कांडः-मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने तीन लाइनर को दबोचा

पढ़े :- डाक्टरो के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करवाने वाले भेजे जाएंगे जेल-आरके सिंह

पढ़े :- पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, इमरजेंसी वार्ड में सेंट्रल पाइप लाइन व्यवस्था चालू

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular