Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा: मुखिया के मतगणना में आये युवक की मौत

आरा: मुखिया के मतगणना में आये युवक की मौत

Mrityunjay Singh-मतगणना में आये मुर्गा फॉर्म संचालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप की घटना

खबरे आपकी आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक मुर्गा फार्म संचालक की मौत हो गयी। इलाज के लिये पटना पीएमसीए ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह बताया जाता है। मृत्युंजय कुमार सिंह कसाप गांव में ही मुर्गा फार्म चलाते थे।

Mrityunjay Singh-शोक में परिवार: पिता के छः महीना बाद ही पुत्र की भी मौत

बताया जा रहा है कि करीब छह माह पहले उनके पिता श्याम सुंदर सिंह की कोरोना से मौत हो गयी थी। उनके परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को गांव के ही एक मुखिया प्रत्याशी के मतगणना में क्षत्रिया स्कूल आरा आया था। इसी बीच मूत्राशय करने करने के लिए वह पूर्वी गुमटी समीप सड़क किनारे गया था। मूत्राशय के दौरान तभी वहां बैक कर रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया।

मूत्राशय के दौरान ट्रक की चपेट में आ गये Mrityunjay Singh

इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान संचालक की गयी जान

ट्रक के अचानक बैक के कारण मृत्युंजय कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वही प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान मृत्युंजय कुमार सिंह की मौत हो गयी। उसके बाद शव आरा लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular