Bihiya-बिहिया के व्यवसायी व समाजसेवी पवन जायसवाल ने सौंपा ज्ञापन
खबरे आपकी आरा। बिहिया के चर्चित व्यवसायी व समाजसेवी पवन जायसवाल ने एक ज्ञापन केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने Bihiya बिहिया नगर के सौंदर्यीकरण करने, बिहिया नगर में घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने, बिहिया में छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक स्तरीय कॉलेज की स्थापना करने, नगर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने, अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने एवं बिहिया स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने आदि की मांग की।
पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग
इस पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा व्यवसायी को आश्वासन दिया गया। इस मौके पर आदित्य विजय जैन मौजूद थे। बता दें कि भोजपुर जिले का बिहिया नगर व्यवसाय का प्रमुख केंद्र है। यहां से काफी दूर-दूर तक व्यवसाय होता है। अनाज व अन्य सामानों की बड़ी मंडी भी है। छात्र-छात्राओं का स्नातक स्तरीय कॉलेज नहीं होने से उन्हें नामांकन के लिए आरा जाना पड़ता है। बिहिया में ऐतिहासिक महथीन मां का मंदिर है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते-जाते हैं। ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..