Saturday, December 28, 2024
No menu items!
HomeNewsअधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की...

अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

Deshratna – आरा जिला बार एसोसिएशन में तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी

आरा जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार को Deshratna देशरत्न डाॅ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने देशरत्न डाॅ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ताओं ने उनके कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा एवं संचालन सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने किया।

इस अवसर पर बिहार बार काउंसिल के सदस्य सुदामा राय उपस्थित थे। दूसरी तरफ भोजपुर लोक अभियोजक कक्ष में एक कार्यक्रम अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में लोक अभियोजक नागेश्वर दूबे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिला के विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, अधिवक्ता गण तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए। संचालन अपर लोक अभियोजक ददन प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। लोक अभियोजक नागेश्वर दूबे ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत का महानतम अधिवक्ता बताया। कहा कि जब तक हम लोगों का जीवन है, तब तक हमलोग उनको नहीं भूलेंगे।

अपर लोक अभियोजक ददन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि Deshratna राजेंद्र बाबू कहा करते थे कि अधिवक्ता इतना सरल होता है कि कोई उसका दुश्मन नहीं होता है। कार्यक्रम में स्पेशल पीपी सत्येन्द्र सिंह, एपीपी नागेन्द्र सिंह, सियाराम बाबू, अजय बाबू, अधिवक्ता कृष्ण कांत तिवारी, मुकेश कुमार सिन्हा, राजीव बाबू, शालीग्राम दूबे उर्फ काका जी, पीपी कार्यालय के एसआई जीएन त्रिपाठी, एसआई सीएम श्रीवास्तव, राम अनुग्रह तिवारी, चंदन तथा बबलू जी उपस्थित हुए एवं अपने विचार व्यक्त किए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना

Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular